गुरुवार को नई दिल्ली स्थित उत्तराखंड सदन में उत्तराखंड राज्य में समान नागरिक संहिता (यूसीसी) लागू करने हेतु उत्तराखंड सरकार द्वारा गठित की कमेटी की अध्यक्ष जस्टिस रंजना प्रकाश देसाई ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात कर विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। माना जा रहा है कि जल्द ही मुख्यमंत्री अब समिति के साथ अधिकारिक रूप से बैठक करेंगे।
रंजना प्रकाश देसाई की अध्यक्षता में पांच सदस्यीय विशेषज्ञ समिति का गठन
बीते दिन नई दिल्ली स्थित उत्तराखंड सदन में यह मुलाकात हुई। प्रदेश सरकार ने गत 27 मई को समान नागरिक संहिता के क्रियान्वयन और संबंधित कानून का प्रारुप तैयार करने को उच्चतम न्यायालय की सेवानिवृत्त न्यायाधीश रंजना प्रकाश देसाई की अध्यक्षता में पांच सदस्यीय विशेषज्ञ समिति का गठन किया था। यह समिति राज्य में नागरिकों के व्यक्तिगत मामलों के साथ ही विवाह, तलाक, संपति के अधिकार व उत्तरधिकार से संबंधित मामलों और कानून का अध्यन करेगी।