सीएम धामी ने आपदा से क्षतिग्रस्त सौंग नदी पुल के पुनर्निर्माण कार्यों का किया स्थलीय निरीक्षण, अधिकारियों को राहत कार्यों में तेजी लाने के दिए निर्देश

 

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देर सायं रायपुर-थानो मार्ग पर आपदा से क्षतिग्रस्त सौंग नदी पुल के पुनर्निर्माण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री धामी ने क्षतिग्रस्त पुल को शीघ्रता के साथ आवागमन हेतु सुचारू रूप से संचालित किए जाने पर संतोष व्यक्त करते हुए अधिकारियों को राहत कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने पुल के स्थायी निर्माण में भी तेजी लाने को कहा।

May be an image of 6 people, people sitting and people standing

मुख्यमंत्री धामी ने स्थानीय लोगों तथा आपदा पीड़ितों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनी तथा उनकी समस्याओं के त्वरित निराकरण हेतु संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि नदी के आसपास सुरक्षा दीवार का निर्माण कार्य किया जाएगा। साथ ही लोगों के घरों को हुए नुकसान आदि में और आवश्यक मदद राज्य सरकार द्वारा दी जाएगी। सरकार आपदा पीड़ितों के साथ खड़ी है।

May be an image of 5 people, people standing and crowdसभी संबंधित अधिकारी आपदा पीड़ितों की मदद के लिये तत्परता के साथ कार्य कर रहे हैं। दैवीय आपदा से होने वाले नुकसान को कम से कम किया जा सके इस दिशा में भी कार्य योजना तैयार की जा रही है। नदियों के किनारे तटबंध के साथ ही सुरक्षा दीवार का निर्माण किया जायेगा। इसके लिये यदि नदियों का चैनलाइजेशन किया जाना जरूरी होगा तो वह भी किया जाएगा।

निरीक्षण के दौरान विधायक उमेश शर्मा काऊ, गढ़वाल कमिश्नर सुशील कुमार, देहरादून जिलाधिकारी सोनिका, एसएसपी दिलीप सिंह, मुख्य अभियंता लोक निर्माण विभाग के साथ अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *