उत्तराखंड में भारी बारिश के चलते यह प्राकृतिक आपदाएं आने पर लगी हुई हैं, वहीं आज टिहरी जिला घनसाली क्षेत्र के चिरबाटिया के ऊपर बादल फटने की सूचना मिली है। बादल फटने से जनहानि नहीं हुई है, लेकिन खेतों को भारी नुकसान पहुंचा है। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी बृजेश भट्ट ने बादल फटने की पुष्टि की है।
यह भी पढ़ें:- https://parvatsankalpnews.com/disaster-sdrt-recovers-bodies-of-two-women-from-tehri-and-srinagar/
आज सुबह प्रात: 7 बजे चिरबाटिया के ऊपर बादल फटने की सूचना मिली, जिसके चलते मूलगढ़-थार्ती मार्ग थार्ती के पास बंद हो गया है। बताया जा रहा है कि मूलगढ़ क्षेत्र के ऊपर बादल फटा है, जिससे कृषि भूमि को बहुत नुकसान पहुंचा है। वहीं नरेन्द्रनगर के समीप मलबा और बोल्डर आने से ऋषिकेश गंगोत्री हाईवे फिर से यातायात के लिए बंद हो गया है। चार दिन बाद बीती रात को ही हाईवे यातायात के लिए खुल पाया था।