हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले की पार्वती घाटी में बुधवार सुबह बादल फटने की घटना हुई है। जानकारी के अनुसार छोज गांव में काफी नुकसान हुआ है।
कुल्लू के एसपी गुरदेव शर्मा ने इस घटना की जानकारी देते हुए कहा, ”भारी बारिश से कुल्लू जिले की मणिकरण घाटी में अचानक बाढ़ आ गई।छोज गांव में दर्जनों घर व कैंपिंग स्थल क्षतिग्रस्त हो गए हैं।”
वहीं, शिमला में सुबह करीब 6:05 बजे ढल्ली सुरंग के पास बारिश के कारण हुए भूस्खलन के बाद एक कार पर पत्थर गिरने से एक महिला की मौत हो गई। इस घटना में दो अन्य घायल हो गए हैं। घायलों को आईजीएमसी ले जाया गया और उनका इलाज चल रहा है। शिमला में मंगलवार देर रात से लगातार हो रही भारी बारिश का सिलसिला जारी है।