मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने खटीमा गोली कांड के शहीदों को दी श्रद्धांजलि

आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने खटीमा गोली कांड के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड राज्य निर्माण में अपने प्राणों की आहुति देने वाले राज्य आंदोलनकारियों के बलिदान को प्रदेश हमेशा याद रखेगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार शहीद आंदोलनकारियों के सपनों के अनुरूप समृद्ध और प्रगतिशील उत्तराखंड बनाने के लिए संकल्पबद्ध है। खटीमा गोलीकांड की 28वीं बरसी पर खटीमा के शहीद स्थल पर शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए

 

सीएम धामी ने कहा “मैं सर्वप्रथम खटीमा गोलीकांड की 28वीं बरसी पर शहीद आंदोलनकारियों को नमन करता हूं जिनकी वजह से हमें यह राज्य प्राप्त हुआ, शहीद हुए जवानों को मैं यह राज्य देने के लिए नमन करता हूं।

यह भी पढ़ें:- https://parvatsankalpnews.com/caution-vehicle-pollution-will-be-checked-on-the-road-polluting-vehicles-will-be-challaned/ 

उन्होंने राज्य के लिए अपनी मां की ममता, बहन की राखी, बच्चों के लाड़-प्यार को त्याग दिया। हमारी आने वाली पीढ़ियों को भी यह पता रहे कि हमारे शहीद आंदोलनकारियों की वजह से ही हमें राज्य मिला, इसके लिए शहीद स्मारक का निर्माण किया गया है।

प्रधानमंत्री के नेतृत्व में आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर #AmritMahotsav के अंतर्गत पूरे देश में सैकड़ों कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस दौरान हमने ज्ञात और गुमनाम शहीदों का स्मरण किया और नमन किया”

 

 मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने खटीमा गोली कांड के शहीदों को देते हुए श्रद्धांजलि

सीएम ने कहा कि समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक विकास का लाभ पहुंचाने के लिए हम कृतसंकल्पित हैं। राज्य के विकास को और अधिक गति प्रदान करने, पलायन रोकने, रोजगार, शिक्षा एवं स्वास्थ्य सुविधाओं के विकास में प्राथमिकता से कार्य किया जा रहा है। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि उत्तराखंड राज्य निर्माण में अपने प्राणों की आहुति देने वाले आंदोलकारियों के बलिदान को प्रदेश हमेशा याद रखेगा।

यह भी देखें:- https://www.facebook.com/parvatsankalpnews/videos/748016023124118

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *