मुख्‍यमंत्री पुष्‍कर सिंह धामी काशीपुर, ऊधम सिंह नगर में 325वें “खालसा साजना दिवस” को समर्पित “गुरूमत संत समागम” कार्यक्रम में हुए शामिल

काशीपुर:- उत्‍तराखंड के मुख्‍यमंत्री पुष्‍कर सिंह धामी काशीपुर, ऊधम सिंह नगर में 325वें खालसा साजना दिवस को समर्पित “गुरूमत संत समागम” कार्यक्रम में शामिल हुए। इस मौके पर सीएम धामी ने इस शुभ अवसर पर आयोजित लंगर में प्रसाद वितरण भी किया। सीएम धामी ने इस मौके पर कहा सिख गुरुओं ने राष्ट्र को सर्वोपरि मानकर भारत को एकसूत्र में पिरोने का कार्य किया। मुख्‍यमंत्री ने कहा गुरुओं का त्याग, बलिदान और साधना हम सभी के लिए अनुकरणीय है। खालसा पंथ ने मातृभूमि की रक्षा में हमेशा अग्रणी भूमिका निभाई है। खालसा पंथ देश और धर्म की रक्षा के लिए गुरु कृपा से निकला हुआ प्रकाश पुंज है, जो हमारे लिए सदैव धर्म व सत्य का मार्ग प्रशस्त करता है। मुख्‍यमंत्री पुष्‍कर सिंह धामी ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 25 दिसंबर को गुरु गोविंद सिंह के साहिबजादों की शहादत को याद करने के लिए पहली बार वीर बाल दिवस मनाने का ऐतिहासिक निर्णय लिया। पीएम के नेतृत्‍व में सरकार एक श्रेष्‍ठ भारत की परिकल्‍पना को साकार करनके और हर वर्ग के उत्‍ताथ के लिए निरंतर कार्य कर रही है।

उन्‍होंने कहा समाज सेवा को समर्पित लंगर से जीएसटी टैक्‍स हटाने का कार्य प्रधानमंत्री मोदी ने किया है। आजादी के बाद पीएम मोदी ने करतारपुर साहिब और नानक साहिब में 120 करोड़ रुपये की लागत से कोरिडोर बनाकर वहां भारतीय श्रद्धालुओं के लिए दर्शन की व्‍यवस्‍था की गई। सीएम धामी ने कहा पूर्व की सरकारों में कड़े फैसले लेने की इस्‍छाशक्ति नहीं थी। पूर्व की सरकारों का समय उलझाने भटकाने और लटकने में चला गया। जनता क्‍या चाहती है और उसकी क्‍या मांग है उसका उसे कोई ध्‍यान नहीं था। उन्‍होंने कहा आज सत्‍ता पाने के लिए विपक्ष को धुरविरोधी दलों के साथ गठबंधन कर पड़ रहा है और गठबंधन बनने से पहले ही बिखर रहा हैं। सीएम धामी ने कहा विपक्षियों ने हमेशा वोट बैंक की राजनीति की है लेकिन आज सरकार विकास करती है, वोट भी विकास पर मांगे जा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *