मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की पत्नी गीता धामी ने अपना जन्मदिन भगवान श्री राम जन्मभूमि, अयोध्या में प्रभु श्रीराम के श्री विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा से पूर्व केदारपुरम, देहरादून स्थित राजकीय शिशु सदन/ बालिका निकेतन में आयोजित सांस्कृतिक उत्सव में भागीदारी सुनिश्चित करते हुए मनाया। साथ ही इस दौरान गीता धामी जी ने निराश्रित शिशुओं का हाल-चाल जाना एवं उन्हें गर्म कपड़े एवं अन्य सामग्री भेंट की।
इस दौरान बच्चों के खिले चेहरे देखकर गीता धामी भावुक हो पड़ी साथ ही उन्होंने कहा कि इस अनमोल पल से जो ख़ुशी प्राप्त हुई वो किसी भी उपहार से बेहतर है। वात्सल्य भाव से पूरित होकर बच्चों को असीम प्रेम देना अत्यंत आनंद के क्षण होते हैं। जीवन के ऐसे पलों को अभावग्रस्त बच्चों के साथ बिताने से खुशियां कई गुनी बढ़ जाती हैं। इस स्नेह पूर्ण मुलाकात के दौरान बच्चों द्वारा श्री राम भजन की मनमोहक प्रस्तुति भी दी गई। ईश्वर से सभी नौनिहालों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।