प्रदेश में नकल माफियाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई के लिए सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कहना है कि उत्तराखंड सरकार जल्द ऐसे कानून को लाने जा रही है। जिसमें नकल कराने वालों की संपत्ति को जब्त किया जाएगा ।
उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। नकल किसी भी तरह से हो उसको लेकर सरकार सख्त कानून ला रही है। वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कहना है कि नकल करने वाले अभ्यर्थियों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। उन्हें 10 साल के लिए प्रतिबंधित किया जाएगा ऐसे में उत्तराखंड सरकार नकल को रोकने के लिए सख्त कानून बनाने जा रही है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कहना है कि परीक्षा पारदर्शी हो निष्पक्ष हो इस तरह के कदम उठाए जाएंगे।