मुख्यमंत्री धामी का उत्तराखंड युवाओं के लिए ऐलान, नये साल पर 19 हजार नौकरियां मिलेंगी

उत्तराखंड में बेरोजगार युवाओं के लिए खुशखबरी,  उत्तराखंड में नये साल पर 19 हजार नौकरियां मिलेंगी, सात हजार नौकरियों की भर्ती प्रक्रिया इस साल दिसंबर तक पूरी हो जाएगी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने साफ कहा कि उत्तराखंड में नये साल पर 19 हजार नौकरियां मिलेंगी।

सात हजार नौकरियों की भर्ती प्रक्रिया इस साल दिसंबर तक पूरी हो जाएगी। अक्टूबर में जारी भर्ती कलेंडर की सभी भर्तियां दिसंबर तक पूरी हो जाएंगी। इनके पूरा होते ही विभिन्न विभाग में रिक्त 19 हजार पदों पर भर्तियों निकाली जाएंगी। इन पदों को भरना उनकी प्राथमिकता है। सीएम धामी ने कहा अब ऐसी व्यवस्था की जाएगी कि कोई भी भर्तियों में अनियमितता करने की हिम्मत नहीं करेगा। अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के बजाए लोकसेवा आयोग उत्तराखंड में पारदर्शी और निष्पक्ष तरीके से भर्तियां कराएगा।

 

यह भी देखें:-https://www.facebook.com/parvatsankalpnews/posts/pfbid02MdyVFqz3UWaqvhMcEmZHbEHvizz5chqWeHCer7sbiRcQHnp3M4kackHJvbUtRdCKl

यह भी पढ़ें:-https://parvatsankalpnews.com/union-education-minister-dharmendra-pradhan-meets-chief-minister-will-implement-national-education-policy-in-higher-education-in-uttarakhand-today/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *