मुख्यमंत्री धामी ने नव वर्ष की शुरुआत अपनी सुभाष चंद्र बोस आवासीय छात्रावास के बच्चों के साथ मना कर की। वहीं मुख्यमंत्री धामी ने सुभाष चंद्र बोस आवासीय छात्रावास कौलागढ़ के भवन का लोकार्पण किया साथ ही छात्रावास के बच्चों को गणवेश पहनाए और कंबल भी प्रदान किए, छात्रावास में दी जा रही सुविधाओं का जायजा भी लिया।
नव वर्ष के प्रथम दिन अपने बीच में मुख्यमंत्री धामी को पाकर बच्चों के चेहरों पर अलग मुस्कान देखने को मिली, वही मुख्यमंत्री धामी भी काफी प्रसन्न दिखाई दिए, अपने सौम्य स्वभाव के चलते मुख्यमंत्री धामी की हर किसी के बीच में अलग पहचान है। मुख्यमंत्री धामी ने बच्चों को गणवेश पहनाए तो वही एक फोटो ऐसी भी सामने आए जिसने हर किसी का दिल जीत लिया। जहां मुख्यमंत्री धामी बालक को जूते पहनते हुए नजर आए, तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। इस तस्वीर को देखकर हर किसी ने तारीफ की इतने बड़े पद पर होने के बाद भी मुख्यमंत्री धामी जमीन से जुड़े हुए व्यक्ति हैं। सुभाष चंद्र बोस आवासीय छात्रावास के बच्चों के चेहरे पर नए वर्ष में मुख्यमंत्री धामी के आने से एक अलग खुशी दिखाई दी।