हल्द्वानी:- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज हल्द्वानी स्थित शहीद पार्क में “स्वच्छता ही सेवा पखवाडा” कार्यक्रम के अंतर्गत ‘कचरा मुक्त भारत अभियान’ में प्रतिभाग कर श्रमदान किया। उन्होंने शहीदों को श्रद्वासुमन भी अर्पित किए।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वच्छ भारत अभियान के तहत 12 करोड़ इज्जत घर बनवाकर शहर व गांव को स्वच्छता से जोड़ने के साथ ही देश की महिलाओं को सुरक्षा व सम्मान दिया है वह अनुकरणीय है। 2014 से शुरु हुआ स्वच्छता अभियान आज जन-जन का अभियान बन चुका है। इस अवसर पर केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट, विधायक राम सिंह कैड़ा, सरिता आर्य, जिला पंचायत अध्यक्ष बेला तोलिया, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट आदि मौजूद रहे।