देहरादून: धामी सरकार भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति के तहत काम कर रही हैं। मुख्यमंत्री धामी ने एक और बड़ा प्रहार किया है मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आयुर्वेद विश्वविद्यालय के वित्त नियंत्रक अमित जैन को निलंबित कर दिया है।
दरअसल अमित जैन ट्रांसफर के बावजूद चेक काट रहे थे यह जानकारी सीधे सरकार को मिली थी मुख्यमंत्री ने इसकी गोपनीय जांच कराई मामला सही पाया गया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बिना देर किए सीधे अमित जैन को निलंबित करने का आदेश अफसरों को कर दिया और अमित जैन निलंबित कर दिए हैं मुख्यमंत्री सचिवालय के सूत्रों ने पुष्टि की है।