चारधाम यात्रा : यमुनोत्री धाम कपाट खोलने का शुभ मुहूर्त निकला

जनपद उत्तरकाशी में नवरात्रि के छठवें दिन यमुना जन्म उत्सव के मौके पर पुरोहितों ने यमुनोत्री धाम के कपाट खोले जाने का शुभ मुहूर्त निकाला, यमुनोत्री धाम के कपाट 3 मई को दोपहर 12:15 पर श्रद्धालुओं के लिए खोले जाएंगे। इस घोषणा के साथ ही उत्तराखंड स्थित चारों धामों का शेड्यूल आ गया है. इससे पहले बद्रीनाथ, केदारनाथ और गंगोत्री धाम के कपाट खुलने की तारीखें आ चुकी हैं. उत्तरकाशी, चमोली और रुद्रप्रयाग ज़िलों समेत अन्य जनपदों में भी चार धाम यात्रा की तैयारियां ज़ोरों पर चल रही हैं।

यमुनोत्री धाम को कर्क लग्न, रो​हिणी नक्षत्र, अभिजीत मुहर्त, अमृत बेला और अक्षय तृतीया के पावन पर्व पर खोले जाने का निर्णय लिया गया है. पुरोहितों ने आज 7 अप्रैल को पूरे विधि विधान से पूजा अर्चना कर यह मुहूर्त निकाला. माँ यमुना की उत्सव डोली शीतकालीन प्रवास खरसाली से सुबह 8.30 बजे यमुनोत्री धाम के लिए शनिदेव की डोली के साथ रवाना होगी. यमुनोत्री और गंगोत्री धाम में कपाट खुलने का शुभ मुहूर्त निकलने के बाद पूरे जनपद में उत्साह दिख रहा है।

अगर बात पिछले 2 सालों की करें तो कोरोना महामारी का खासा असर देखने मिला है. कोविड नियमों के तहत कुछ समय के लिए ही चारधाम यात्रा का संचालन हो पाया. साल 2019 की बात करें तो 12 लाख तीर्थयात्री केवल बदरीनाथ धाम की यात्रा करने आए थे तो वहीं चारों धामों में मिलाकर तकरीबन 35 से 36 लाख यात्री पहुंचे थे. वहीं, साल 2020 और 21 में कोरोना महामारी ने चारधाम यात्रा को पटरी से उतार दिया था।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *