देहरादून: चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करने पर शहर कोतवाली पुलिस ने धर्मपुर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी विनोद चमोली के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
शहर कोतवाल कैलाश चंद्र भट्ट ने बताया कि 26 को अंबर पैलेस त्यागी रोड के निकट भाजपा प्रत्याशी विनोद चमोली की ओर से अपने 4 दर्जन समर्थकों के साथ ढोल बजाकर चुनाव प्रचार किया था।
जबकि चुनाव आचार संहिता के दौरान केवल 10 व्यक्तियों के साथ डोर टू डोर प्रचार करने की अनुमति प्राप्त है। चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करने पर भाजपा प्रत्याशी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।