धामी मंत्रिमंडल की देहरादून सचिवालय में महत्वपूर्ण कैबिनेट बैठक शुरू हो गई है, बैठक सचिवालय के विश्वकर्मा बिल्डिंग में स्थित वीर चंद्र सिंह गढ़वाली सभागार में हो रही है। इस बैठक में कैबिनेट द्वारा कई महत्वपूर्ण फैसले लिए जाएंगें, धामी कैबिनेट बैठक सुबह ठीक 11 बजे सचिवालय के विश्वकर्मा बिल्डिंग में स्थित वीर चंद्र सिंह गढ़वाली सभागार में शुरू हुई।
सूत्रों की मानें तो आज की कैबिनेट बैठक में उत्तराखंड के सरकारी कर्मचारियों के लिए सरकार बड़ा तोहफा देते हुए दिवाली बोनस और डीए का प्रस्ताव ला सकती है, दिवाली से ठीक पहले हो रही इस कैबिनेट बैठक में कर्मचारियों के लिए बोनस का फैसला लिया जा सकता है। वहीं इसके अलावा कैबिनेट बैठक में राजस्व पुलिस में संशोधन को लेकर भी आज कोई फैसला आ सकता है, जिसके बाद प्रदेश में पटवारी लेखपाल व्यवस्था में बदलाव देखने को मिल सकता है, इसके अलावा समाज कल्याण विभाग और केदारनाथ पुनर्निर्माण से जुड़े कुछ प्रस्ताव भी कैबिनेट बैठक में आ सकते हैं।
यह भी देखें:-https://fb.watch/g646-ajoE_/