Patna Crime News: पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि आरोपी की तलाश में छापेमारी कर रही है। कुछ लोगों से पूछताछ चल रही है। घटनास्थल से पुलिस ने गोली के खोखे बरामद किए हैं। पटना में शनिवार को दिनदहाड़े एक भाई ने दूसरे भाई को गोलियों से भून डाला। आननफानन में घायल स्थिति में युवक को इलाज के लिए पटना के एम्स में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पूरे गांव में सनसनी का मच गई। घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस पूरे मामले की छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस ने घटनास्थल से सीसीटीवी कैमरा और साक्ष्य संकलन किया।
इधर, घटना की पुष्टि करते हुए फुलवारी शरीफ पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी विक्रम सिहाग ने बताया कि शनिवार दोपहर करीब 12:10 बजे के आसपास यह सूचना मिली कि रानीपुर गांव में दो भाइयों के बीच आपसी वर्चस्व और जमीनी विवाद को लेकर लड़ाई झगड़ा हो रही है। उन्होंने बताया कि पुलिस मौके पर पहुंची। इस बीच एक भाई ने दूसरे भाई पर गोली चला दी। उन्होंने बताया कि एक भाई ने दूसरे भाई पर दो गोली चलाई। दो गोली उनके सीने में लगी। इलाज के लिए पटना एम्स में उन्हें भर्ती कराया गया, जहां उनकी मौत हो गई।