पटना में भाई ने दूसरे भाई को दिनदहाड़े गोली मारी, जमीन विवाद में हुई हत्या

Patna Crime News: पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि आरोपी की तलाश में छापेमारी कर रही है। कुछ लोगों से पूछताछ चल रही है। घटनास्थल से पुलिस ने गोली के खोखे बरामद किए हैं। पटना में शनिवार को दिनदहाड़े एक भाई ने दूसरे भाई को गोलियों से भून डाला। आननफानन में घायल स्थिति में युवक को इलाज के लिए पटना के एम्स में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पूरे गांव में सनसनी का मच गई। घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस पूरे मामले की छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस ने घटनास्थल से सीसीटीवी कैमरा और साक्ष्य संकलन किया।

इधर, घटना की पुष्टि करते हुए फुलवारी शरीफ पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी विक्रम सिहाग ने बताया कि शनिवार दोपहर करीब 12:10 बजे के आसपास यह सूचना मिली कि रानीपुर गांव में दो भाइयों के बीच आपसी वर्चस्व और जमीनी विवाद को लेकर लड़ाई झगड़ा हो रही है। उन्होंने बताया कि पुलिस मौके पर पहुंची। इस बीच एक भाई ने दूसरे भाई पर गोली चला दी। उन्होंने बताया कि एक भाई ने दूसरे भाई पर दो गोली चलाई। दो गोली उनके सीने में लगी। इलाज के लिए पटना एम्स में उन्हें भर्ती कराया गया, जहां उनकी मौत हो गई।

मृतक की पहचान रानीपुर निवासी मंगरु पासवान के रूप में हुई है। पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि दो भाई सुनील पासवान और मंगरु पासवान के बीच जमीन का विवाद चल रहा था। इसी क्रम में मंगलवार को सुनील पासवान अपने परिवार के बेटा सहित अमन पासवान और सनी पासवान के साथ पहुंचे और मंगरु पासवान पर गोली चला दी। उन्होंने बताया कि घटना के बाद पुलिस आरोपितों की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है। घटनास्थल से पुलिस ने गोली के खोखे बरामद किए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *