देहरादून:- उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव के दौरान राजनीतिक दलों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर तेज हो गया है। इसी कड़ी में बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता रविंद्र जुगरान ने पौड़ी लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी गणेश गोदियाल की शैक्षिक योग्यता पर सवाल खड़े किए हैं। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन महारा ने भाजपा नेता रविंद्र जुगराण के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि रविंद्र जुगराण की बातों को वहां सीरियस नहीं लेते क्योंकि जब रविंद्र जुगराण आम आदमी पार्टी में थे तब वह कुछ और बातें करते थे और फिर जब भाजपा में आए तो उन्होंने कहा कि वह भाजपा के स्लीपिंग सेल की तरह काम कर रहे थे तो ऐसे व्यक्ति की बातों का जवाब देना वहां उचित नहीं समझते।
करण महारा ने कहा कि रविंद्र जुगराण को गणेश गोदियाल से अपनी तुलना नहीं करनी चाहिए। गोदियाल जनप्रिय नेता है और रविंद्र जुगराण में हाल ही में वह दयाल को मुंबई वाला भी बताया था लेकिन मुंबई में कोयल के कारोबार रहते हुए भी गणेश गोदयाल ने अपना 90% समय गढ़वाल की जनता को दिया है और ऐसा गढ़वाल की जनता कहती है। और इससे बड़ी बात क्या होगी कि उन्होंने अपने पुत्र और पत्नी का मोह छोड़कर गढ़वाल की जनता के बीच रहे हैं और रविंद्र जुगराण को इसको लेकर गणेश से माफी मांगनी चाहिए। करण महारा ने कहा कि वह गणेश गोदियाल की एजुकेशन पर और उनकी सक्रियता पर सवाल उठने से पहले रविंद्र जुगराण को सोचना चाहिए।