मुख्यमंत्री पुष्कर धामी से ‘बीजेपी मीडिया टीम’ ने की मुलाकात, सरकार के कामकाज एवं योजनाओं के बारे में हुई चर्चा

राज्य स्थापना के 22वर्ष पूरे होने पर जश्न मनाया जा रहा है। इस उल्लास के पावन अवसर पर बीजेपी की मीडिया टीम के सदस्यों ने भी सीएम पुष्कर धामी से मुलाकात करके शुभकामनाएं दीं। गुरुवार देर शाम को मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय पहुंचकर बीजेपी मीडिया टीम ने शिष्टाचार भेंट की और बैठक करके सीएम से चर्चा की। सरकार के कामकाज एवं योजनाओं को जनता तक पहुंचाने जैसे बिंदुओं पर सामान्य चर्चा भी हुई।

बीजेपी मीडिया टीम’ और मुख्यमंत्री पुष्कर धामी
बीजेपी मीडिया टीम’ और मुख्यमंत्री पुष्कर धामी

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार अब सरकार की योजनाओं और निर्णयों के हर पहलू से बीजेपी की मीडिया टीम को अवगत कराया जाएगा, ताकि मीडिया टीम के सदस्य मीडिया में और विपक्ष के सवालों का जवाब पुख्ता और प्रभावी तरीके से दे सकें। बताया जा रहा है कि इसके लिए जल्दी ही सरकार और मीडिया टीम के कोर्डिनेशन के लिए 2 लोगों को जिम्मेदारी दी जा सकती है। मुख्यमंत्री धामी ने बीजेपी मीडिया टीम की सरकार के साथ 15-20 दिन में एक मीटिंग लगातार होने की इच्छा भी जताई है, इसको लेकर शेड्यूल भी तैयार किया जाएगा।

सीएम धामी के साथ बीजेपी मीडिया टीम की चर्चा ठक
सीएम धामी के साथ बीजेपी मीडिया टीम की चर्चा

सीएम से मुलाकात में बीजेपी के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान, संपर्क विभाग प्रमुख राजीव तलवार, सह-मीडिया प्रभारी संजीव वर्मा, वरिष्ठ प्रवक्ता सुरेश जोशी, मधु भट्ट, वीरेंद्र बिष्ट, बिपिन कैंतुरा, विधायक खजान दास सहित कई प्रवक्ता एवं मीडिया पैनलिस्ट शामिल थे। सभी ने मुख्यमंत्री को राज्य स्थापना दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने भी बीजेपी मीडिया टीम के सदस्यों का अभिवादन करते हुए सभी को शुभकामनाएं दीं हैं।

यह भी पढ़ें:-https://parvatsankalpnews.com/uttarakhands-first-short-film-rocked-national-and-international-film-festivals-in-just-three-months/

यह भी देखें:-https://www.youtube.com/watch?v=L-LRGfSUXn4

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *