सहारनपुर में देहरादून-हाईवे पर बाइक सवार दंपती ने बच्चों के साथ आत्महत्या का प्रयास किया

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में गागलहेड़ी थानाक्षेत्र के देहरादून-हाईवे पर बाइक सवार दंपती ने अपने तीन बच्चो संग जान देने का प्रयास किया। बताया गया कि बाइक रोककर दंपती ने हाईवे किनारे तीन बच्चों साथ मिलकर जहरीले पदार्थ का सेवन किया। राहगीरों द्वारा देखे जाने पर गंभीर हालत मे सभी को जिला चिकित्सालय मे भर्ती कराया गया है।

बाइक रोकी और पति पत्नी ने बच्चों सहित किया जहरीले पदार्थ का सेवन
देहरादून हाईवे पर हरोड़ा गांव के निकट बन रहे पुल के समीप बाइक सवार दंपती अपनी बाइक रोक कर खडे़ हुए थे। कुछ देर बाद ही दंपती सहित बच्चो की तबीयत अचानक से खराब होनी शुरू हुई और सभी उल्टियां करने लगे। माैके से गुजर रहे राहगीर ने उनसे पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि हम सभी ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर  लिया है।

राहगीरों ने देहरादून की ओर से आती एक प्राइवेट गाड़ी से सभी को नजदीकी हरोड़ा सीएचसी पर पहुंचाया, जहां पर चिकित्साकों ने सभी की जांच कर जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया।

गंभीर हालत मे महिला ने बताया की उसका नाम रजनी है। वह अपने पति विकास पुत्र कर्म सिंह, बेटी परी (6),पलक(3) व बेटा विवेक डेढ़ वर्ष के साथ है। महिला ने बताया कि नन्दी फिरोजपुर के रहने वाले है।

महिला के अनुसार उन्होंने जहरीला पदार्थ इस लिए खाया है क्योंकि उनके ऊपर बहुत कर्ज है। इससे परिवार बहुत परेशान है और जान देना चाहते हैं। पांच लोगों के जहरीला पदार्थ खाने की सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *