Khagaria News: डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने तेजस्वी यादव के कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम के सवाल पर लालू यादव को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि बिहार की जनता जानती है किसे वोट करना है।बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी बुधवार को हवाई मार्ग द्वारा खगड़िया पहुंचे। उनका हेलीकॉप्टर स्थानीय कोशी कॉलेज के मैदान में दोपहर 11:50 में उतरा। जहां से वे समाहरणालय स्थित सभागार में समीक्षा बैठक शामिल होने के लिए रवाना हो गए। उनके द्वारा सात निश्चय योजना सहित खगड़िया में चल रहे योजनाओं की जानकारी अधिकारियों से ली गई। करीब तीन घंटे बैठक करने के बाद उन्होंने समाहरणालय परिसर में मीडिया से बात की। उन्होंने मीडिया को जानकारी देते हुए एक सवाल के जवाब में लालू यादव पर बड़ा हमला किया। गौरतलब है कि डिप्टी सीएम के साथ खगड़िया सांसद राजेश वर्मा के अलावा कई विधायक बैठक में मौजूद रहे।डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने तेजस्वी यादव के कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम के सवाल पर लालू यादव को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि बिहार की जनता जानती है किसे वोट करना है। बीते लोकसभा चुनाव में एनडीए का बिहार में 75 फीसदी स्ट्राइक रेट रहा है। उन्होंने लालू यादव पर तीखा हमला करते हुए कहा कि लालू यादव अपराध, गुंडाराज और भ्रष्टाचार के प्रतीक हैं। अपने 15 वर्ष के कार्यकाल में बिहार में कोई विकास नहीं किया।डिप्टी सीएम ने कहा कि समीक्षा बैठक में अधिकारियों को जिले के विकास कार्यों में तेजी लाने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने कहा कि शहर के मुख्य सड़क स्टेशन रोड सहित बाय पास के निर्माण को लेकर जल्द टेंडर जारी होगा। इसके लिए नगर विकास विभाग, पीडब्लूडी और इरीगेशन डिपार्टमेंट को निर्देश जारी किए गए हैं। वहीं, खगड़िया में नए मेडिकल कॉलेज और इंडस्ट्री की स्थापना को लेकर भी आवश्यक कदम उठाने की बात कही गई है। वहीं, उनके द्वारा खगड़िया शहर के बायपास और स्टेशन रोड सहित मथुरापुर केबिन ढाला के पास निर्माण होने वाले आरओबी स्थल का भी निरीक्षण किया गया।जानकारी के मुताबिक, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी जिस समय अधिकारियों से बैठक कर सभागार से बाहर निकले, उस समय काफी तादाद में उम्मीदवार अनुसेवक अपने मांग पत्र को लेकर उनसे मिलने की कोशिश करने लगे। लेकिन कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के कारण वे लोग डिप्टी सीएम के काफिले के पास नहीं पहुंच सके। उसके बाद उम्मीदवार अनुसेवकों ने हंगामा शुरू कर दिया। वहीं, डिप्टी सीएम के काफिले के पास मौजूद जिलाधिकारी अमित कुमार पांडेय द्वारा उन उम्मीदवार अनुसेवकों को हाथ पकड़ पीछे धकेल दिया गया।