धामी सरकार का बड़ा फैसला, इन पुलों पर अब नहीं चलेगी गाड़िया
स्थायी तौर पर बंद किए जाएंगे जर्जर हो चुके पुल, सेफ्टी ऑडिट में मिले थे असुरक्षितबीते दिनों शासन के निर्देश पर प्रदेश के पुलो की सेफ्टी ऑडिट की गई। पांच जोन के 3262 में से 2518 पुलों की सेफ्टी ऑडिट रिपोर्ट शासन को प्राप्त हो चुकी है।
इनमें से 36 पुल आवागमन के लिए असुरक्षित मिले हैं।सेफ्टी ऑडिट में आवागमन के लिए असुरक्षित मिले 36 पुलों में से बेहद जर्जर हो चुके पुलों को स्थायी तौर पर बंद किया जाएगा। इस संबंध में शासन की ओर से तकनीकी जांच के साथ रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश लोनिवि को दिए गए हैं। बीते दिनों शासन के निर्देश पर प्रदेश के पुलो की सेफ्टी ऑडिट की गई।