उत्तराखंड पुलिस के 12 आईपीएस अफसर के प्रमोशन को शासन ने दे दी मंजूरी देर शाम शासन की ओर से अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने आदेश जारी कर दिया है।
जारी आदेश के अनुसार 1998 बैच के आईपीएस एपी अंशुमन को आईजी से एडीजी पद पर प्रोन्नति प्रदान की गई है वहीं 2005 बैच के 4 आईपीएस ऑफिसर को डीआईजी से आईजी पद पर प्रोन्नत किया गया है।
मुख्तार मोहसीन, नीलेश आनंद भरणे, के एस नयाल नग्न्याल, नारायण सिंह नपचयाल शामिल है।
इसके अलावा 2014 बैच के 4 आईपीएस अफसरों को भी वेतन मैट्रिक्स स्तर 12 के पद पर प्रोन्नत किया गया है। जिनमें मंजूनाथ, लोकेश्वर सिंह, अजय सिंह और पंकज भट्ट शामिल है।
इसके अलावा 2019 बैच के 3 आईपीएस अफसर रेखा यादव, सर्वेश पवार और चंद्रशेखर को वेतन मैट्रिक्स 11 के पद पर प्रोन्नत किया गया है यह प्रोन्नति एक जनवरी 2023 से लागू होगी।
अपर पुलिस महानिदेशक वेतन मैट्रिक्स स्तर 15 के 1 अस्थायी पद के सापेक्ष सम्यक विचारोपरांत श्री एपी अंशुमन (IPS:RR-1998) को दिनांक 01-01-2023 से पदोन्नति प्रदान के जाने की राज्यपाल सहर्ष स्वीकृति प्रदान करते हैं।