उत्तराखंड विधानसभा बैक डोर भर्ती मामले को लेकर मचे घमासान के बीच पहली बार विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी मीडिया के सामने अपनी बात रखेंगी। विदेश से लौटने के बाद विधानसभा अध्यक्ष पत्रकारों से वार्ता करेंगी, आज दोपहर विधानसभा में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में वो पत्रकारों के तमाम सवालों के जवाब देती नजर आएंगी।
बैक डोर भर्ती को लेकर बुरी तरह घिरने के बाद मुख्यमंत्री धामी ने ऋतु खंडूड़ी से इस मामले में हाई लेवल निष्पक्ष जांच करने को कहा है, मौजूदा समय में विधानसभा अध्यक्ष ही इस पूरे मामले की पूरी सच्चाई पर कुछ कह सकती हैं।