पटना के पॉश एरिया में भीषण आग लग गई। घटना एजी कॉलोनी स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा के सामने की है, जहां कबाड़ी की दुकान में आग लग गई। आग लगते ही वहां अफरातफरी का माहौल हो गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत घटना की सूचना स्थानीय थाना और अग्निशमन को दी। सूचना मिलते ही पुलिस और अग्निशमन की टीम मौके पर पहुंची और आग को बुझाने में जुट गई। आग लगते ही तुरंत बिजली को कटवा दिया गया।
गैस के सिलेंडर भी ब्लास्ट हुए
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि करीब सात बजे खरना का प्रसाद खा रहे थे, तभी अचानक बगल के कबाड़ी गोदाम में आग की लपटें उठने लगी। लोगों ने बताया कि आग के दौरान गैस के सिलेंडर भी ब्लास्ट हुए। जब तक फायर ब्रिगेड की टीम आती तब तक पूरे कबाड़ी खाना में आग फैल गई। आसपास के लोग अपने घरों से बाहर निकल गए। बिजली भी गुल हो चुकी है।
17 अग्निशमन की गाड़ियों ने बड़ी मशक्कत से आग पर पाया काबू
शास्त्रीनगर थाना की पुलिस का कहना है कि बुधवार शाम सात बजे श्रीनगर मोहल्ले एक कबाड़ी गोदाम में आग लगने की सूचना मिली। आग लगने की सूचना तत्काल अग्निशमन को दी गई। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम भी मौके पर पहुंच गई और आग पर काबू पाने में जुट गई। पुलिस का कहना है कि आग इतनी विकराल थी कि दमकल की 13 गाड़ियां आग पर काबू पाने के लिए लगी हुई थी। लेकिन आग पर पानी का कोई असर नहीं हो रहा था। इसके बाद दो बड़ी दमकल और दो छोटी दमकल की गाड़ियां मंगाई गई। इस दौरान आसपास के घरों को खाली करवाया दिया गया। बिजली भी काट दी गई। अग्निशमन की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। घटना के संबंध में शास्त्रीनगर थानेदार अमर कुमार ने बताया कि सात बजे आग लगने की सूचना मिली थी। फौरन फायर ब्रिगेड की टीम की बुलाई गई। करीब दो घंटे तक कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। कबाड़ी खाना में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। आसपास के घर सुरक्षित हैं। हालात पूरी तरह नियंत्रित हैं। आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है। नुकसान का आंकलन किया जा रहा है।