मुंबई के ज्योतिषियों के अनुसार शाहरुख खान अब कमा रहे हैं ज्यादा पैसा, स्वर्णिम काल में प्रवेश

मुंबई में सक्रिय ज्योतिषियों की मानें तो शाहरुख खान के जीवन का स्वर्णिम काल अब जाकर शुरू हुआ है। अब तक वह लोकप्रियता कमा रहे थे, अब जाकर वह पैसा कमा रहे हैं। उन पर बीते दो-तीन साल से जिस तरह की धनवर्षा हो रही है, उसमें वह जिस चीज को हाथ लगा दे रहे हैं, वह सोना हो जा रही है। ताजा किस्सा उनके बीते साल शुरू किए शराब के एक ब्रांड का है जिसे दुनिया भर की शराबों में बेहतरीन शराब माना गया है।

शाहरुख खान की फिल्म जगत में सक्रियता इन दिनों अपनी नई फिल्म ‘किंग’ को लेकर खूब है। इस फिल्म में वह अपनी बेटी सुहाना खान को बड़े परदे पर लॉन्च कर रहे हैं। फिल्म के निर्देशक पहले सुजॉय घोष थे लेकिन उनकी फिल्म ‘जाने जां’ का जो हश्र हुआ, उसके बाद बताते हैं कि शाहरुख ने किसी बेहतर एक्शन डायरेक्टर को ये फिल्म सौंपने का फैसला किया। अब इस फिल्म का निर्देशन फिल्म ‘पठान’ वाले सिद्धार्थ आनंद कर रहे हैं। फिल्म ‘किंग’ का निर्देशन करने के लिए ही सिद्धार्थ ने फिल्म ‘कृष 4’ से मुक्ति पाई। लेकिन, यहां बात शाहरुख की फिल्मों की नहीं उनके एक नए कारोबार की हो रही है। वही कारोबार है जिसके प्रचार के लिए बनी विज्ञापन फिल्म से उनके बेटे आर्यन खान ने निर्देशन में कदम रखा। अब आर्यन निर्देशित पहली वेब सीरीज भी नेटफ्लिक्स पर रिलीज के लिए तैयार हो रही है। इस बीच शाहरुख खान शुक्रवार को खुश नजर आए शराब के अपने एक ब्रांड को बर्लिन में मिले गोल्ड मेडल को लेकर।

बर्लिन में हर साल दुनिया भर के शराब ब्रांड एकत्र होते हैं। इनकी बनाई शराबों को गुणीजन परखते हैं और फिर उन्हें पुरस्कार देते हैं। शाहरुख की कंपनी की शराब लग्जरी शराब कैटेगरी में इस कंपटीशन में उतरी। यहां इसने सौ में 95 अंक हासिल करके गोल्ड मेडल भी जीत लिया। बर्लिन इंटरनेशनल स्पिरिट्स कंपटीशन (बीआईएससी) नामक इस प्रतियोगिता में किसी दूसरे भारतीय उद्योगपति का ब्रांड नहीं जीता। रमजान के पाक महीने में आई इस खुशखबरी से शाहरुख बहुत उत्साहित दिखे। उनकी कंपनी की तरफ से जारी एक बयान में शाहरुख कहते हैं, “ऐसे पुरस्कार लगातार मिलते रहने से हमारा हौसला और बढ़ता है। ये देखकर बहुत खुशी होती है कि हमारी कोशिशों को वैश्विक स्तर पर पहचाना जा रहा है।” शाहरुख खान के इस कंपनी में भागीदार बंटी सिंह ने बताया कि उनका ये ब्रांड दुनिया भर में लगातार सबसे अच्छी शराब के पुरस्कार जीतता रहा है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *