बिहार:- बेगूसराय का एक और सेना का जवान जम्मू और कश्मीर में शहीद हो गया। शहीद सैनिक का पार्थिव शरीर मंगलवार को बेगूसराय पहुंचेगा। शहीद सुजीत कुमार पठानकोट में जॉइंट कमिश्नर ऑफिसर के पद पर तैनात थे। घटना के संबंध में बताया जाता है कि सैन्य ट्रक 500 मीटर गहरी खाई में गिर गई, जिसमें तीन सैनिक शहीद हो गए हैं। मृतकों में से एक की पहचान बरौनी प्रखंड के अमरपुर गांव निवासी झपस राय के पुत्र सुजीत कुमार के रूप में हुई है। उनके परिवार में पत्नी सिंधु देवी और एक बेटा व दो बेटियां हैं। उनकी एक बेटी संध्या कुमारी पटना में सेना में भर्ती होने के लिए एनडीए की तैयारी कर रही है। सुजीत कुमार के परिवार में तीन बहनें और चार भाई है।
सुजीत 2001 में आर्मी में सिपाही के पद पर ज्वाइन किये थे। सुजीत के शहीद होने की सूचना आज दोपहर में परिजनों को सेना के अधिकारी ने दी। उन्होंने बताया कि सैन्य ट्रक 500 मीटर गहरी खाई में गिर गई, जिसमें तीन सैनिक शहीद हो गए हैं। उन शहीदों में सुजीत कुमार भी शामिल थे। घटना की जानकारी घर वालों को मिलते ही घर में मातमी सन्नाटा पसर गया और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो रहा है। गांव में जैसे ही सुजीत के शहादत की खबर मिली, गांव में भी मातमी सन्नाटा पसर गया। लोग शहीद के घर पहुंच कर परिजनों को ढांढस बंधा रहे।