महानिदेशक विद्यालयी शिक्षा बंशीधर तिवारी की अध्यक्षता में मंगलवार को प्राथमिक शिक्षक संघ पदाधिकारियों की महानिदेशालय के अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक में संगठन के दोनों मांग पत्रों पर विस्तृत चर्चा की गई, जिस पर निदेशालय स्तर के प्रकरण का समाधान इसी स्तर से तथा शासन स्तर के प्रकरणों को शीघ्र अग्रसारित करने का आश्वासन दिया गया। बैठक में तीनों ही संवर्गों में शीघ्र पदोन्नति सूची जारी करने, प्रत्येक विद्यालय में प्रधानाध्यापक का पद, प्रारंभिक संवर्ग के 5400 ग्रेड पे धारी सभी शिक्षकों को राजपत्रित घोषित करने, जूनियर हाईस्कूल के प्रधानाध्यापक को उप शिक्षा अधिकारी के पदों पर 50 प्रतिशत कोटा निर्धारित करने, पीएम पोषण की धनराशि में वृद्धि, संवर्ग परिवर्तन के अंतर्गत अंतर्जनपदीय, पारस्परिक स्थानांतरण एवं धारा 27 के प्रकरणों का शीघ्र समाधान करने, जनपदों में कोटिकरण विसंगतियों को ठीक करने, पूर्व से सृजित सभी पदों पर पदोन्नति का लाभ देने सहित विभिन्न मांगों पर विस्तार से चर्चा हुई। बैठक में एसीआर में शिथिलता और सेवाकाल में गृह जनपद स्थानांतरण का मौका देने पर भी सहमति बनी।
बैठक में निदेशक प्रारंभिक शिक्षा रामकृष्ण उनियाल, अपर निदेशक महावीर सिंह बिष्ट, अपर राज्य परियोजना निदेशक डॉ. मुकुल कुमार सती सहित प्राथमिक शिक्षक संघ प्रदेश तदर्थ समिति के मनोज तिवारी, गोविंद बोहरा, विक्रम सिंह झींगवान, विनोद रतूड़ी, मनोज जुगरान, मुकेश सिंह चौहान, जितेन्द्र चौधरी, देवेश डोभाल, दिनेश रौथान, मनोज भट्ट आदि उपस्थित रहे।