बिहार के गया में तेज रफ्तार से हुआ भीषण सड़क हादसा, विष्णुपद थाना क्षेत्र में मचा हड़कंप

बिहार के गया जिले में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है। गया शहर के विष्णुपद थाना क्षेत्र के माड़नपुर बाइपास के पास दर्दनाक हादसा हुआ। जब एक तेज रफ्तार हाइवा ट्रक ने बाइक सवार दो लोगों को अपनी चपेट में ले लिया। इस दर्दनाक हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, एक युवक गंभीर रूप से जख्मी है।

फिलहाल, पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। वहीं, गंभीर रूप से घायल युवक को इलाज के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया। हालांकि, सड़क दुघर्टना के बाद आक्रोशित लोगों ने हाइवा ट्रक को खदेड़ने लगे। लोगों को हाइवा के पीछे खदेड़ते देख हाइवा चालक वाहन छोड़कर भाग गया। उसके बाद आक्रोशित लोगों ने हाइवा ट्रक को आग के हवाले कर दिया। घटना के बाद पुलिस मृत और घायल युवक की पहचान में जुटी है।

इस संबंध में एएसपी पीएन साहू ने बताया कि विष्णुपद थाना क्षेत्र के माड़नपुर बाइपास के पास स्थित हनुमान मंदिर के समीप तेज रफ्तार हाइवा ट्रक ने बाइक सवार दो युवकों को रौंद दिया। उक्त घटना में एक युवक की मौके पर हो गई। वहीं एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। उन्होंने बताया कि घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने हाइवा को आग के हवाले कर दिया। घटना की सूचना के बाद स्थानीय थाना की पुलिस मौके पर पहुंची।

सर्वप्रथम घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया। साथ ही मृत युवक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया गया। फिलहाल, हाइवा ट्रक में लगी आग को बुझाने के लिए अग्निशमन को बुलाया गया। अग्निशमन की टीम आग बुझाने की प्रयास कर रही है। उन्होंने बताया कि घटना में घायल एवं मृत युवक की पहचान नहीं हुई है। पहचान करने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *