सीएम धामी ने हल्द्वानी से कुमाऊं के पर्वतीय क्षेत्रों को जोड़ने वाले रानीबाग पुल का किया शुभारंभ

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हल्द्वानी से कुमाऊं के पर्वतीय क्षेत्रों को जोड़ने वाले रानीबाग पुल का शुभारंभ किया। इस दौरान केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट, नैनीताल जिले की प्रभारी मंत्री रेखा आर्य, भीमताल विधायक राम सिंह कैड़ा कार्यक्रम में मौजूद रहे, 7 करोड़ 17 लाख की लागत से बने टू लेन पुल के बन जाने से अब अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, बागेश्वर, चंपावत और नैनीताल के पर्वतीय क्षेत्रों को जाने वाले लोगों को काफी आसानी होगी।May be an image of 6 people, people standing, road and text that says "भीमताल BHIMTAL 16 अल्मोडा 76 ALMORA PANCHESHWAR189 189 पंचेश्वर PANCHESHWAR HUATWET"

 

 

यह भी पढ़ें:-https://parvatsankalpnews.com/61-people-infected-with-corona-in-nine-districts-of-uttarakhand/

7.14 करोड़ रुपये की लागत से बना है पुल

लोक निर्माण विभाग भवाली ने 7.14 करोड़ रुपये की लागत से रानीबाग में पुल का निर्माण किया है, यह पुल 22 महीने में बनकर तैयार हुआ है। हालांकि इसे 18 महीने में तैयार किया जाना था, हालांकि, पुल का निर्माण कार्य करीब एक माह पहले पूरा हो चुका था, लेकिन वीआईपी के इंतजार में पुल का लोकार्पण नहीं होने के कारण क्षेत्र से जाने वाले वाहनों को जाम का सामना करना पड़ रहा था।

May be an image of 4 people and indoor

यह भी देखें:- https://fb.watch/fgeDqOu67H/

May be an image of 3 people and people standing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *