उत्तराखंड में बारिश लगातार जारी है, राजधानी देहरादून में दोपहर 2 बजे झमाझम बारिश हुई, वहीं सुबह से मौसम शुष्क था, मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह ने मौसम को लेकर दी जानकारी कहा कि प्रदेश में अनेक जगह बारिश है, खासकर पहाड़ी इलाकों में बारिश बताई गई है। नैनीताल, उधम सिंह नगर, पिथौरागढ़, बागेश्वर में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
वहीं पहाड़ी इलाकों में दो दिन के बारिश का अलर्ट जारी है तो मैदानी इलाके में कहीं कहीं बारिश की संभवाना बाई गई है।
यह भी देखें:- https://www.facebook.com/parvatsankalpnews/videos/748016023124118
वहीं बात करें 4 सितम्बर की तो उत्तराखंड में हल्की बारिश के आसार है, और कही-कही पहाड़ी इलाकों में भारी बारिश की के साथ औलावृष्टि की भी संभवना हो सकती है।
यह भी पढ़ें:- https://parvatsankalpnews.com/chief-minister-pushkar-singh-dhami-pays-tribute-to-khatima-firing-martyrs/