भोपाल दौरे पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक में होंगे शामिल

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में आज मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक होगी, इसमें मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री शामिल होंगे। बैठक में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भोपाल पहुंच गए हैं, इस दौरान मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुख्यमंत्री का स्वागत किया।

गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में होने वाली बैठक में आंतरिक सुरक्षा, पुलिस आधुनिकीकरण, सीमांत क्षेत्रों की सुरक्षा समेत राज्यों के बीच आपसी मुद्दों पर चर्चा हो सकती है। राज्यों के बीच आपसी समन्वय को बेहतर बनाने और उनसे जुड़े विषयों के निराकरण के लिए यह बैठक अलग-अलग प्रांतों में नियमित तौर पर होती है, इस बार यह भोपाल में हो रही है, इसमें मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की नक्सल समस्या और उससे निपटने के लिए उठाए जा रहे कदमों पर चर्चा होगी।

 

May be an image of 2 people, people standing, flower and indoorMay be an image of 7 people and people standing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *