उत्तराखंड में आज भी बिगड़ा मौसम, तीन जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट

उत्तराखंड में मानसून का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। प्रदेश में लगातार हो रही बारिश के बीच भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने एक बार फिर चेतावनी जारी की है। विभाग के निदेशक विक्रम सिंह ने जानकारी दी कि आज 28 अगस्त को चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है। इसी को देखते हुए इन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

प्रशासन अलर्ट मोड पर

मौसम विभाग की चेतावनी के बाद जिला प्रशासन ने संबंधित विभागों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं। पर्वतीय जिलों में लगातार हो रही बारिश से भूस्खलन और सड़क अवरोध की आशंका बनी हुई है। वहीं, कई गांवों में स्थानीय लोग बाढ़ और मलबा आने के डर से दहशत में हैं।

पहाड़ों में बढ़ी चुनौती

चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जैसे जिलों में मानसून हर साल भारी चुनौतियां लेकर आता है। बरसात के कारण यात्रा मार्ग अवरुद्ध हो जाते हैं और कई बार गांवों का संपर्क भी कट जाता है। स्थानीय किसानों के लिए भी यह बारिश चिंता का कारण बन गई है क्योंकि धान और मक्का जैसी फसलें पानी में डूबने से नुकसान झेल सकती हैं।

लोगों से प्रशासन की अपील

प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे अनावश्यक रूप से नदियों और गदेरे (छोटे नाले) के किनारे न जाएं। पहाड़ों में सफर करने से पहले मौसम का अपडेट जरूर चेक करें और प्रशासन द्वारा जारी की गई एडवाइजरी का पालन करें।

आम लोगों की चिंता

स्थानीय निवासियों का कहना है कि बारिश के चलते बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है, खेती को नुकसान हो रहा है और रोजमर्रा की आवाजाही भी मुश्किल हो गई है। पहाड़ों के लोगों के लिए मानसून राहत से ज्यादा मुसीबतें लेकर आता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *