फरीदाबाद में बच्ची को चॉकलेट देकर अपहरण की कोशिश, सोसायटी की सुरक्षा पर उठे सवाल

गुरुग्राम: सूरजकुंड थाना क्षेत्र स्थित सेक्टर-45 की श्रीहोम सोसायटी में एक महिला द्वारा तीसरी कक्षा की छात्रा का अपहरण करने की कोशिश का सनसनीखेज मामला सामने आया है। महिला ने आठवीं मंजिल पर खेल रही बच्ची को चॉकलेट का लालच देकर नीचे चलने को कहा, लेकिन बच्ची सतर्क रही और भागकर अपने फ्लैट में जाकर दरवाजा बंद कर लिया।

घटना के वक्त बच्ची के माता-पिता घर पर मौजूद नहीं थे। परिजनों ने मामले की शिकायत सूरजकुंड थाने में दी है। वहीं सोसायटी के निवासियों ने सुरक्षा व्यवस्था में लापरवाही को लेकर शनिवार को बिल्डर ऑफिस के बाहर प्रदर्शन किया।

चेहरा ढंके महिला ने की दरवाजा खोलने की कोशिश

सोसायटी निवासी आशीष मिश्रा, जो गुरुग्राम में नौकरी करते हैं, ने बताया कि उनकी पत्नी भी जॉब करती हैं और बेटी काव्या मिश्रा तीसरी कक्षा की छात्रा है। शुक्रवार शाम करीब साढ़े छह बजे काव्या कॉरिडोर में खेल रही थी। इसी दौरान नौवीं मंजिल से एक महिला लिफ्ट से उतरी। महिला ने चेहरा पूरी तरह ढका हुआ था और उसने काव्या को चॉकलेट का लालच देकर नीचे चलने को कहा।

काव्या डर गई और तुरंत अपने फ्लैट में जाकर दरवाजे को डबल लॉक कर लिया। इसके बाद महिला ने दरवाजा खोलने का प्रयास किया और सीढ़ियों पर बैठकर बच्ची के बाहर आने का इंतजार करती रही।

रात में पिता के आने पर हुआ खुलासा

रात को जब आशीष मिश्रा घर लौटे तो बच्ची ने पूरी घटना बताई। उन्होंने यह बात सोसायटी के अन्य निवासियों से साझा की। सभी लोग गेट पर तैनात सुरक्षाकर्मी के पास पहुंचे और महिला के प्रवेश की जानकारी मांगी, लेकिन सुरक्षाकर्मी ने किसी भी तरह की जानकारी होने से इनकार कर दिया।

सीसीटीवी फुटेज भी नहीं दिखाई गई, प्रदर्शन

निवासियों ने जब सीसीटीवी फुटेज दिखाने की मांग की तो सुरक्षाकर्मियों ने इंकार कर दिया। इससे सोसायटीवासियों में भारी रोष व्याप्त हो गया। शनिवार सुबह उन्होंने बिल्डर ऑफिस के बाहर प्रदर्शन किया और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर गंभीर सवाल खड़े किए।

निवासियों का कहना है कि कुछ दिन पहले भी एक बच्ची लिफ्ट में फंस गई थी, लेकिन शिकायत के बावजूद लिफ्ट की मरम्मत नहीं कराई गई।

पुलिस जांच में जुटी, सोसायटी की सुरक्षा पर सवाल

फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और सोसायटी में प्रवेश करने वाली बाहरी महिलाओं की पहचान और मूवमेंट को लेकर जांच की जा रही है। घटना के बाद श्रीहोम सोसायटी की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बड़ा सवाल खड़ा हो गया है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *