पटना जिले के फतुहा स्थित कटैया घाट पर सावन के पहले सोमवार को गंगा स्नान कर भगवान भोले नाथ का जलाभिषेक करने आई 16 वर्षीय युवती डूब गई। युवती की डूबने की खबर फैलते ही मौके पर सनसनी का माहौल बन गया। युवती की पहचान स्थानीय थाना क्षेत्र के बाकीपुर बड़ी गंज निवासी संजीत साव की बेटी किसू कुमारी के रूप में हुई है।
जानकारी के मुताबिक, परिवार के कुछ सदस्य जो छत्तीसगढ़ से आए हैं, उन लोगों के साथ युवती गंगा स्नान करने आई थी। परिवार के सदस्यों के साथ युवती एक-दूसरे का हाथ पकड़कर गंगा स्नान कर रही थी। स्नान करने के दौरान चार लोग आचनक गंगा की तेज धार में बहने लगे। वहां पर स्नान कर रहे स्थानीय लोग सभी को बचाने के लिए आगे बढ़े। इस दौरान तीन लोगों को गंगा से बाहर निकाल लिया गया। लेकिन किसु को बचाने में असमर्थ रहे। इस घटना से परिवार के लोगों का रो-रो कर बुरा हाल है। खबर लिखे जाने तक किसू की खोज जारी है।
युवती की डूबने की खबर मिलते ही फतुहा थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जायजा लिया। वहीं, एसआई दीपक कुमार ने बताया कि घटना की सूचना वरीय पदाधिकारी को दे दी गई है। युवती की खोजबीन के लिए एसडीआरएफ की टीम को बुलाया गया है। साथ ही इसकी सूचना अंचल अधिकारी और एसडीओ मैडम को दे दी गई है।