रेलवे ट्रैक के ऊपर लगे कॉपर कैटनरी बिजली तार को चोरों ने काटा, घंटों तक रही रेल सेवा बाधित

दानापुर रेल मंडल पर पटना-झाझा रेलखंड के फतुहा स्टेशन से महज दो सौ मीटर पश्चिम रेलवे ट्रैक के ऊपर लगे कॉपर कैटनरी बिजली तार चोरों ने काट लिया। इससे घंटों तक रेल सेवा बाधित रही। बताया जा रहा है कि चोरों ने बांस के डंडे में आरी लगाकर तार काटा था। जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार की देर रात करीब 01:55 बजे चोरों ने घटना को अंजाम दिया। जानकारी मिलते ही फतुहा आरपीएफ की टीम ने दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मामले को संज्ञान में लिया। उसके बाद टेक्निकल टीम को सूचना देकर दो घंटे की कड़ी मेहनत के बाद ट्रेन परिचालन को सुचारु किया गया।

जानकारी के मुताबिक, चोर देर रात घटना को अंजाम देकर फरार हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही आरपीएफ की टीम मामले को लेकर जांच में जुट गई। डॉग स्क्वॉड को भी बुलाया गया है। डॉग स्क्वॉड की टीम ने तुरंत चोरों द्वारा काटे गए तार को बगल की ही झाड़ी से बरामद कर लिया। साथ ही जिस औजार से तार काटने की घटना को अंजाम दिया गया, उसे भी डॉग स्क्वॉड की टीम ने बरामद कर लिया है।

आरपीएफ पोस्ट प्रभारी विनोद कुमार विश्वकर्मा ने जानकारी दी कि इस मामले को लेकर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस चोरों के खोज में लगी है। जल्द ही आरोपी तक पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है। साथ ही इस मामले में काटे गए तार को बरामद कर लिया गया है, तकनीकी जांच जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *