मोतिहारी के चकिया प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बुढ़ी गंडक नदी स्थित नरहर पकड़ी पुल के पास दो युवकों की पानी में डूब जाने से सनसनी फैल गई। जबकि डूब रहे दो अन्य युवकों को ग्रामीणों की तत्परता से बचा लिया गया। सूचना पर पहुंची एनडीआरएफ की टीम लापता युवकों की तलाश में जुटी है।
बता दें कि दुर्गा पूजा को लेकर पूजा स्थल से भव्य कलश यात्रा निकल गई थी। वहीं, श्रद्धालु जलबोझी कर अपने गंतव्य को लौट चुके थे। जबकि चार युवक पानी में स्नान की नियत से नदी में थे। देखते ही देखते चारो युवक गहरे पानी में चले गए। युवकों को डूबता देख मौजूद ग्रामीणों ने तैर कर ग्राम भरथुहियां वार्ड नंबर-13 निवासी रंभू साह के 13 वर्षीय पुत्र प्रिंस कुमार तथा विजय राय के 25 वर्षीय पुत्र सुधांशु कुमार को बचा लिया गया।
साथ ही ग्राम चकवारा वृत वार्ड नंबर-7 निवासी रंजीत भगत का 16 वर्षीय पुत्र अंकित कुमार और मुकेश कुमार ठाकुर का 17 वर्षीय पुत्र यतेंद्र कुमार उर्फ सत्यम नदी की तेज धारा में बह गया। सूचना पर पहुंचे एनडीआरएफ इंस्पेक्टर राजीव कुमार के नेतृत्व में दो बोट के साथ डूबे हुए युवक के तलाश में जुटी है। घटना की खबर क्षेत्र में तेजी से फैल गई तथा घटना स्थल पर लोगों की भीड़ जुट गई।
वहीं, मुखिया पति सह समाजसेवी सुरेंद्र राय ने बताया कि बच्चों के डूबने की खबर से पर्व का उत्साह मातम में बदल गया है। पूरे गांव में शोक की लहर है। दूसरी तरफ मौत को मात देकर डूबने से बचे परिवार के लोग तो ईश्वर का कामना कर रहे हैं, जबकि लापता युवक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।