गंगा दशहरा पर संगमनगरी में श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़, स्नान-दान की धूम संगम तट पर गंगा दशहरा का उत्सव

प्रयागराज:- गंगा दशहरा पर संगमनगरी में रविवार को स्नान – दान की धूम है। संगम तट से लेकर अन्य गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं की भीड़ देखी जा रही है। स्नान दान का क्रम तड़के चार बजे से ही चल रहा है।  स्नानार्थी पुण्य की डुबकी लगाने के बाद यथासंभव दान दे रहे हैं। प्रतापगढ़ में मानिकपुर गंगा घाट और कौशांबी में कड़े गंगा घाट पर भी आस्था भाव देखते ही बन रहा है। मान्यता है कि पृथ्वी पर सुरसरि का आज के ही दिन अवतरण हुआ था।

बता दें कि हिन्दू धर्म में गंगा को देवनदी के रूप में पूजा जाता है। धार्मिक मान्यता है कि मां गंगा में स्नान करने से जीवन में आ रही कई समस्याएं दूर हो जाती हैं और साधक को सुख-समृद्धि का आशीर्वाद मिलता है। मां गंगा की उपासना के लिए गंगा दशहरा का दिन सबसे फलदाई माना जाता है। इसलिए क्योंकि गंगा दशहरा के दिन ही मां गंगा का धरती पर अवतरण हुआ था, इसलिए इस दिन को ‘गंगावतरण’ के नाम से जाना जाता है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *