उत्तरकाशी पुलिस की साईबर(SOG) की टीम ने करीब 1.60 लाख की कीमत के 11 खोये मोबाईल फोन बरामद किये हैं, बरामद मोबाईल को आज दिनांक 01.06.2022 को अर्पण यदुवंशी, पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी के माध्यम से फोन स्वामियों को वापस किये गये। फोन बरामद करने वाली टीम की सराहना करते हुये एस0पी0 उत्तरकाशी द्वारा उनको नगद पुरस्कार देने की घोषणा की गई।