देहरादून – वित्त विभाग ने दिवाली बोनस और चार फीसदी महंगाई भत्ते (डीए) की फाइल मुख्यमंत्री पुष्कर धामी को भेज दी है। माना जा रहा है कि दो दिन के भीतर सरकार कर्मचारियों को बोनस की सौगात दे सकती है।
हालांकि डीए में थोड़ा समय लगने के आसार हैं।राज्य सरकार 4800 ग्रेड-पे तक कर्मचारियों को दिवाली बोनस के रूप में 7000 रुपये देती है। लगभग 1.35 लाख कर्मचारी इस दायरे में आएंगे।दिवाली पर्व को अब चार दिन शेष हैं।
वित्त विभाग ने संबंधित फाइल सीएम के मंजूरी को भेज दी है। माना जा रहा है कि दो दिन के भीतर बोनस की राशि कर्मचारियों के खातों में आ सकती है। अपर मुख्य सचिव वित्त आनंदबर्धन ने फाइल भेजे जाने की पुष्टि की है।