मध्य रेलवे के सिंहपुर रेलवे स्टेशन पर दो गुड्स ट्रेन माल गाड़ियों की आपस में टक्कर, लोको पायलट की हुई मौत

मध्य प्रदेश :-  आज सुबह तकरीबन 7 बजकर 15 मिनट पर मध्य प्रदेश के सिंहपुर रेलवे स्टेशन पर एक बड़ा हादसा हो गया। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर जोन के शहडोल उपमंडल के सिंहपुर रेलवे स्टेशन पर बुधवार की सुबह दो गुड्स ट्रेन माल गाड़ियों की टक्कर हो गई। घटना में मालगाड़ी का ड्राइवर घायल हो गया है। इस हादसे के कारण रेल यातायात रोक दिया गया है। हादसे में मालगाड़ी के 3 डिब्बे पलट गए हैं।

बता दें कि इस घटना में एक लोको पायलट की मौत भी हो गई है और दूसरा घायल है। घटना के बाद लोको शेड में आग भी लग गई थी। वहीं, घायलों में एक लोको पायलट शामिल है और बाकि अन्य कर्मचारी भी घायल हैं। यह घटना सुबह तकरीबन 7.15 बजे की है। वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे के अधिकारियों और कर्मचारियों ने बचाव कार्य शुरू किया।

रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि घटना हुई है लेकिन किस तरह से घटना हुई यह जांच के बाद ही बताया जा सकेगा। घटना की जांच की जाएगी। अभी यातायात बाधित है जिसके कारण कटनी और बिलासपुर की ओर से आने जाने वाली ट्रेनों वह माल गाड़ियों को रोका गया है। बचाव कार्य चल रहा है, जल्दी ही आवागमन चालू किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *