देहरादून: सूबे में बढ़ती ठंड को देखते हुए आज दिनांक 22 जनवरी 2023 को बिजनेस एंड सर्विस एसोसिएशन के सदस्यों द्वारा घंटाघर पर हर साल की तरह चाय, बन बिस्कुट, गर्म कपड़े, कंबल, जूते इत्यादि का जरूरतमंदों व्यक्तियों के बीच वितरण किया गया। कार्यक्रम में अध्यक्ष नवीन गोयल, नितिन अरोड़ा, आशीष मित्तल एवम् समस्त कार्यकारिणी सहित सभी सदस्यगणों ने बढ़ चढ़कर प्रतिभाग लिया एवं सेवाएं प्रदान की।
सूबे में ठंड के बढ़ने से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं। ऐसे में सबसे ज्यादा ठंड की मार गरीब वर्ग के लोगों पर पड़ती हैं। ऐसे में इस तरह की पहल समाज के लिए प्रेरणादायक सिद्ध होगी।