पीआरडी जवानों को नए साल से पहले सौगात, अब 60 वर्ष की आयु तक सेवा कर सकेंगे पीआरडी जवान

देहरादून: रविवार को प्रांतीय रक्षक दल (पीआरडी) के प्रथम स्थापना दिवस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि विभागीय मंत्री रेखा आर्या ने शिरकत की जहां जवानों द्वारा शानदार परेड आयोजित की गई साथ ही PRD विभाग के लोगो एवं विभागीय ध्वज का अनावरण भी किया गया।

मंत्री रेखा आर्या ने की जवानों द्वारा शानदार परेड में शिरकत
मंत्री रेखा आर्या ने की जवानों द्वारा शानदार परेड में शिरकत

मंत्री रेखा आर्या ने कोरोना काल में शहीद हुए PRD जवानों के परिजनों को आर्थिक सहायता राशि वितरित की, प्रांतीय रक्षक दल (पीआरडी) के जवानों को नए साल से पहले सौगात देते हुए विभागीय मंत्री रेखा आर्या ने सेवा के लिए जवानों की अधिकतम आयु 50 से बढ़ाकर 60 वर्ष करने की घोषणा की है।

कैबिनेट मंत्री ने यह भी कहा कि पीआरडी कल्याण कोष को 50 लाख से बढ़ाकर 10 करोड़ रुपये करने का प्रविधान किया जा रहा है, जिससे आपात स्थिति में जवानों की मदद की जा सके। इसके अलावा भी मंत्री ने पीआरडी जवानों के लिए कई घोषणाएं कीं। अवसर था, पीआरडी के प्रथम स्थापना दिवस का। जिसको लेकर रविवार को तपोवन में प्रांतीय रक्षक दल एवं युवा कल्याण निदेशालय के मैदान में समारोह का आयोजन किया गया।

इसके बाद पीआरडी जवानों को संबोधित करते हुए मंत्री आर्या ने कहा कि सरकार पीआरडी जवानों को सशक्त करने वाले निर्णय ले रही है।

जवानों के मानदेय में परिवर्तन हुआ है और अब उनको सम्मानित धनराशि मिल रही है। उन्होंने कहा कि इस दिशा में दल के अगले स्थापना दिवस तक दुर्घटनाओं में बलिदान होने वाले जवानों के परिवार के लिए मृतक आश्रित कोटे में भर्ती का प्रविधान किया जाएगा।

मंत्री ने पीआरडी जवानों की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने कोरोना काल, आपदा, चार धाम यात्रा आदि में बेहतरीन कार्य किया। पीरआरडी जवान उत्तराखंड के अलावा पड़ोसी प्रदेशों में भी चुनाव के समय शांति व्यवस्था बनाए रखने की जिम्मेदारी बखूबी निभाते हैं।

यह भी पढ़ें:-https://parvatsankalpnews.com/secretary-disaster-management-and-director-of-meteorology-center-signed-mou/

यह भी देखें:-https://www.youtube.com/watch?v=nXIONrBm7_E

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *