राजीव गांधी नवोदय विद्यालय में बाल काटने को लेकर छात्रों और शिक्षक में हुआ विवाद

उत्तराखंड में शिक्षकों को लेकर लगातार मामले आ रहे है, अब नया मामला चंपावत जिले के लोहाघाट क्षेत्र से है। जहां राजीव गांधी नवोदय विद्यालय छात्रावास के वार्डन और संविदा संगीत शिक्षक पर कुछ छात्रों ने बाल न कटवाने पर मारपीट करने का आरोप लगाया है। मारपीट का यह मामला थाने तक पहुंच गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए स्कूल के प्रधानाचार्य ने संविदा पर तैनात शिक्षक को निलंबित कर दिया है।

जानकारी के अनुसार नवोदय छात्रावास में छात्रों ने वार्डन और संविदा शिक्षक पर आरोप लगाया कि उन्होंने रात नौ बजे जबरन छात्रों के बाल अपने हाथ से ही काटने शुरू कर दिए। आरोप है कि मंगलवार होने के कारण जब छात्रों ने बाल कटाने से मना किया तो शिक्षक ने उनके साथ मारपीट शुरू कर दी। मारपीट के बीच एक छात्र हॉस्टल से भाग गया।

प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर

स्कूल के अन्य छात्र उसे भागे हुए छात्र को ढूढ़ने चले गये और थाने चले गये। मामला थाने तक पहुंचा तो हंगामा हो गया। एसओ जसवीर सिंह चैहान ने बताया कि छात्रों ने शिक्षक पर मारपीट का आरोप लगाया है। लेकिन लिखित में कोई शिकायत नहीं दी है। प्रधानाचार्य गोपाल राम ने बताया कि छात्रों की शिकायत के बाद संविदा शिक्षक व वार्डन महेंद्र सिंह घरती को निलंबित कर दिया है। बताया कि शिक्षक को 15 दिन के भीतर स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिए हैं। मामले की जांच के लिए पांच सदस्यीय टीम गठित की है।

 

यह भी पढ़ें:-https://parvatsankalpnews.com/high-alert-declared-in-corbett-landscape-regarding-diwali-leaves-of-forest-workers-canceled/

यह भी देखें:-https://www.facebook.com/parvatsankalpnews/posts/pfbid02mK5LSATw4Z7Q8bFBQdpYkPvQLGrWr4p4WVXzNVNu7cCoaTU6v2ZekiG586bPG6gFl

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *