आज पार्षद योगेश के नेतृत्व में मसूरी विधानसभा पार्षदों ने अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खंड देहरादून से मुलाकात की एवं सभी ने अपने अपने वार्ड में टूटी सड़कों से हो रही जनता को समस्याओं से अधिशासी अभियंता को अवगत कराया और उनको बताया गया कि यदि 15 दिनों के अंदर सभी कार्य पूर्ण नहीं किए गए तो आपके विभाग में तालाबंदी कर धरना दिया जाएगा। जिसमें पार्षद संजय नौटियाल,कमल थापा ,चुन्नीलाल, भूपेंद्र कठैत , सत्येंद्र नाथ , नंदिनी शर्मा सभी मौजूद रहे।