ग्राफिक एरा पर्वतीय विश्वविद्यालय में छात्रा की मौत: हॉस्टल में शव मिलने से सनसनी, जांच तेज

उत्तराखंड के नैनीताल जनपद अंतर्गत भवाली के निकट फरसौली स्थित ग्राफिक एरा पर्वतीय विश्वविद्यालय में अध्ययनरत 18 वर्षीय एक छात्रा बुधवार को छात्रावास के कमरे में फंदे से लटकी हुई मिली। घटना की सूचना मिलने पर छात्रावास प्रबंधन ने उसे तत्काल भवाली के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने छात्रा को मृत घोषित कर दिया।

बीसीए द्वितीय वर्ष की छात्रा थी वासवी

मृतक छात्रा की पहचान वासवी तोमर, पुत्री रामकृष्ण तोमर निवासी उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है। वह विश्वविद्यालय में बीसीए द्वितीय वर्ष की छात्रा थी और फरसौली स्थित छात्रावास में रह रही थी।

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार वासवी दोपहर लगभग 1 से 1:30 बजे के आसपास अपने कमरे में गई थी। जब उसकी रूममेट शाम करीब 5:30 बजे लौटी तो दरवाजा अंदर से बंद मिला। संदेह होने पर छात्रावास अधीक्षक को सूचना दी गई। दरवाजा खोले जाने पर वासवी को फंदे से लटका हुआ पाया गया।

सुसाइड नोट को लेकर असमंजस

कुछ सहपाठियों का दावा है कि कमरे में कोई लेख मौजूद था जो सुसाइड नोट जैसा प्रतीत हो रहा था, लेकिन पुलिस ने इस दावे से इनकार किया है। पुलिस का कहना है कि मौके से ऐसा कोई दस्तावेज नहीं मिला है। छात्रा का मोबाइल फोन व अन्य निजी सामान जब्त कर लिया गया है और डिजिटल उपकरणों की जांच के साथ-साथ मौत के कारणों की विस्तृत जांच जारी है।

पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद खुलासा संभव

भवाली कोतवाल उमेश कुमार मलिक ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और पंचायतनामा भरने के उपरांत शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया। मृतका के परिजनों को सूचना दे दी गई थी, जो गुरुवार को लखनऊ से भवाली पहुंच गए हैं।

पुलिस का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और डिजिटल जांच के आधार पर ही मौत के सही कारणों का पता लगाया जा सकेगा। विश्वविद्यालय और छात्रावास प्रशासन से भी पूछताछ की जा रही है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *