UKSSSC पेपर लीक मामले में एसटीएफ की कार्रवाई लगातार जारी है, उत्तराखंड ने लखनऊ प्रिंटिंग प्रेस कनेक्शन से जुड़ी एक और कड़ी को गिरफ्तार किया है। इस मामले में ये अब तक कि 28वीं गिरफ्तारी हुई है।
UKSSSC पेपर लीक मामले में एसटीएफ ने पुख्ता सबूतों के आधार पर आरएमएस टेक्नो सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड के पूर्व कर्मचारी विपिन बिहारी को उत्तर प्रदेश के सीतापुर से गिरफ्तार किया है, आरोपी 2013 सो RMS कंपनी में कार्यरत था। आरोप है कि इस शख्स ने पूर्व में गिरफ्तार हो चुके अभिषेक वर्मा से पेपर की फोटो कॉपी कराई और पंतनगर विश्वविद्यालय के कर्मचारी रहे दिनेश जोशी को उपलब्ध करा दी। दिनेश जोशी ने इस पेपर को हल्दवानी और आसपास के इलाकों में कुछ अभ्यर्थियों को पेपर बेचकर 80 लाख रुपए वसूले थे।
यह भी पढ़ें:- https://parvatsankalpnews.com/former-congress-mp-ma-khan-resigns/
दिनेश जोशी ने जिन छात्रों को पेपर उपलब्ध कराया था उनमें से कई की वीपीडीओ भर्ती परीक्षा में अच्छी रैंक भी आई और वो चयनित हो गए। इस मामले में ये अब तक कि 28वीं गिरफ्तारी हुई है।