12 से 14 साल के बच्चों को मिलेगा कोरोना से सुरक्षा कवच

देहरादून / देवभूमि उत्तराखंड में 12 से 14 साल के तकरीबन 3.92 लाख बच्चों को कोरोना वायरस से बचाव का सुरक्षा कवच मिलेगा। आज यानि बुधवार से राज्य भर में इस आयु के बच्चों का टीकाकरण अभियान शुरू हो गया है इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने सभी जिलों को चार लाख से अधिक कार्बेवैक्स टीके भेज दिए हैं।

आपको बता दें कि स्वास्थ्य विभाग की तरफ से स्कूलों, अस्पतालों में बच्चों को कार्बेवैक्स वैक्सीन की पहली डोज लगाई गई। इसके अलावा पहले से चल रहे टीकाकरण केंद्रों पर बच्चों के लिए अलग से काउंटर भी बनाया गया है। विभाग ने 3.92 लाख बच्चों को कोविड वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा है इस आयु वर्ग में सबसे ज्यादा 79650 बच्चे हरिद्वार में हैं।

वहीं ऊधमसिंह नगर जिले में 70974 बच्चों को वैक्सीन लगाई जाएगी सबसे कम रुद्रप्रयाग में 8325 बच्चे हैं। राज्य प्रतिरक्षण अधिकारी का कहना है कि सभी जिलों को कार्बेवैक्स टीके भेजे गए हैं, उन्होंने कहा कि पहली डोज लगने के 28 दिन के बाद दूसरी डोज लगाई जाएगी।
गौरतलब है कि डत्तराखण्ड में 15 से 18 साल के 6.28 लाख किशोरों में से 61 फीसद बच्चों को कोवॉक्सिन की दोनों डोज लगाई जा चुकी है। जबकि 75 फीसद से ज्यादा बच्चों को पहली डोज लगी है। 18 वर्ष से ऊपर वालों को 102.5 प्रतिशत को पहली और 95 प्रतिशत को दोनों डोज लगाई जा चुकी है, इसके अलावा 74 प्रतिशत लाभार्थियों को एहतियाती डोज भी लगाई गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *