शारदीय नवरात्रि की अष्टमी को वरुण धवन ने भी अपने घर पर कन्याओं को भोज कराया और इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा की हैं, जिसमें वह कन्याओं के साथ खुद भी बैठकर खाना खाते नजर आ रहे हैं।
वरुण धवन इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ के प्रमोशन में व्यस्त चल रहे हैं। इस फिल्म में वरुण के साथ जाह्नवी कपूर लीड रोल में नजर आने वाली हैं और उनके अलावा सान्या मल्होत्रा और रोहित सर्राफ भी इस फिल्म का हिस्सा होंगे। फिल्म का ट्रेलर और गाने पहले ही रिलीज हो चुके हैं और काफी पसंद किए जा रहे हैं। वहीं फिल्म की बात करें तो ये दशहरा के मौके पर यानी 2 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म प्रमोशन के बीच अब वरुण धवन ने अपने घर पर शारदीय नवरात्र के आठवें दिन यानी दुर्गा अष्टमी को कन्या भोज रखा, जिसकी तस्वीर उन्होंने सोशल मीडिया पर साझा की है