भीमताल में सचिव दीपक कुमार की समीक्षा बैठक, योजनाओं के समयबद्ध क्रियान्वयन पर जोर

भीमताल: संस्कृत शिक्षा सचिव एवं जनगणना एवं कार्यक्रम क्रियान्वयन विभाग के सचिव दीपक कुमार ने शनिवार को भीमताल में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ एक अहम बैठक की। इस दौरान उन्होंने विभागवार कार्य योजनाओं की प्रगति पर विस्तृत जानकारी ली और अधिकारियों को योजनाओं को समय पर पूरा करने के निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री घोषणाओं और हेल्पलाइन प्रकरणों की समीक्षा

बैठक में सचिव ने मुख्यमंत्री घोषणाओं की प्रगति का बारीकी से आकलन किया। उन्होंने कहा कि सरकार की प्राथमिकता यही है कि जनता से जुड़े हर वादे को जमीनी स्तर पर लागू किया जाए। साथ ही उन्होंने सीएम हेल्पलाइन में दर्ज प्रकरणों का रैंडम वेरीफिकेशन भी कराया, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि शिकायतों का निपटारा सही तरीके और पारदर्शिता के साथ हो रहा है।

स्वयं सहायता समूहों की स्थिति पर फोकस

दीपक कुमार ने एनआरएलएम और एनयूएलएम योजनाओं के तहत गठित स्वयं सहायता समूहों की आय में हुए परिवर्तन पर भी जानकारी ली। उन्होंने कहा कि इन समूहों को मजबूत बनाने से न केवल ग्रामीण और नगरीय महिलाओं को आर्थिक सहारा मिलेगा, बल्कि आत्मनिर्भर उत्तराखंड का सपना भी साकार होगा।

पर्यटन और रोजगार योजनाओं का सत्यापन

बैठक में वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली पर्यटन स्वरोजगार योजना की प्रगति और उसके लाभार्थियों तक पहुँच की भी समीक्षा हुई। सचिव ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि इस योजना से जुड़े लाभ वास्तविक लाभार्थियों तक पहुँचे और पर्यटन के जरिए स्वरोजगार को बढ़ावा मिले।

सरकारी योजनाओं को जनता तक पहुँचाने पर जोर

सचिव ने स्पष्ट कहा कि केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम छोर तक बैठे व्यक्ति तक पहुँचना चाहिए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि गांव और शहर दोनों जगह शिविर लगाकर जन जागरूकता अभियान चलाएं, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग योजनाओं के बारे में जान सकें और उनका लाभ उठा सकें।

उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि सभी योजनाओं को निर्धारित समय सीमा में पूरा किया जाए, ताकि जनता को समय पर राहत और सुविधाएं मिल सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *