बिहार की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ पर विवाद, पीएम मोदी और उनकी मां के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल – बीजेपी का आरोप

बिहार में विपक्षी दलों की ओर से निकाली जा रही ‘वोटर अधिकार यात्रा’ अब सियासी विवादों के घेरे में आ गई है। गुरुवार, 28 अगस्त को बीजेपी ने विपक्षी दलों पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि इस यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी स्वर्गीय मां हीराबेन मोदी के खिलाफ अपमानजनक और अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया है।

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो

बीजेपी के आरोपों के बाद एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें मंच से पीएम मोदी और उनकी मां के लिए असभ्य शब्दों का प्रयोग किए जाने का दावा किया जा रहा है। वीडियो जिस कार्यक्रम का बताया जा रहा है, उसमें कांग्रेस नेता राहुल गांधी और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव के पोस्टर और झंडे दिखाई दे रहे हैं।

बीजेपी का तीखा हमला

बीजेपी ने इस वीडियो को साझा करते हुए विपक्ष पर निशाना साधा और लिखा कि –
“यह राजनीति में अभद्रता की सारी सीमाओं को पार करने जैसा है। राहुल और तेजस्वी की यात्रा अब स्तरहीनता की मिसाल बन चुकी है।”
बीजेपी नेताओं का कहना है कि बिहार की जनता का अपमान पहले भी किया गया और अब प्रधानमंत्री मोदी और उनकी दिवंगत मां के लिए अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल करके विपक्ष ने नई हद पार कर दी है।

कांग्रेस और आरजेडी की सफाई

विवाद बढ़ने पर कांग्रेस ने इन आरोपों से किनारा कर लिया है। पार्टी ने साफ किया कि ऐसे बयान या अभद्र भाषा का इस्तेमाल उनकी आधिकारिक लाइन नहीं है। कांग्रेस के स्थानीय नेता नौशाद के नेतृत्व में हुए इस कार्यक्रम में कथित तौर पर कार्यकर्ताओं द्वारा अभद्र नारेबाजी की गई, लेकिन कांग्रेस का कहना है कि पार्टी इसका समर्थन नहीं करती।

राजनीतिक माहौल और भी गर्माया

इस घटना ने बिहार की राजनीति में नया तूफान खड़ा कर दिया है। जहां बीजेपी इसे चुनावी माहौल बिगाड़ने वाला कदम बता रही है, वहीं विपक्ष इसे बीजेपी की साजिश और बयान को तोड़-मरोड़कर पेश करने का आरोप लगाकर बचाव कर रहा है।
फिलहाल, इस वीडियो की सत्यता की आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है, लेकिन सोशल मीडिया पर यह मुद्दा चर्चा का विषय बना हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *